पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यूँ दी गिरफ्तारी
- यूरिया की कमी के चलते कर रहे थे विरोध
- ट्वीट कर लिखा- सरकार के अन्याय के विरुद्ध अंतिम सांस तक लड़ाई चलेगी
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने चौहान ने अपनी गिरफ्तारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“यूरिया की कमी के विरोध और किसानों एवं जनप्रतिनिधियों पर दर्ज किए प्रकरण को वापस लेने और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मैंने साथियों और किसानों के साथ गिरफ्तारी दी। सरकार के अन्याय के विरुद्ध अंतिम सांस तक लड़ाई चलेगी।”
यूरिया की कमी के विरोध और किसानों एवं जनप्रतिनिधियों पर दर्ज किए प्रकरण को वापस लेने और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मैंने साथियों और किसानों के साथ गिरफ्तारी दी। सरकार के अन्याय के विरुद्ध अंतिम सांस तक लड़ाई चलेगी। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/wJKGAyuohf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2019
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था- “सरकार आंखें खोलकर यह देख ले किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आया है। यूरिया दो या गिरफ्तार करो। हर बार कमलनाथ सरकार अपने झूठे वादों से किसानों को छल नहीं सकती है”
सरकार आंखें खोलकर यह देख ले किसान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आया है। यूरिया दो या गिरफ्तार करो। हर बार कमलनाथ सरकार अपने झूठे वादों से किसानों को छल नहीं सकती है। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/t4jXlSFD7u
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2019