मध्यप्रदेश : कांग्रेस की मांग हुई खारिज, अब ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव।
द लोकनीति डेस्क
भोपाल/राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद से अब राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इधर कांग्रेस पंचायत चुनाव मतपत्र से कराना चाह रही थी, अपितु मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद से अब इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के जरिए ही चुनाव कराए जाने पर मोहर लग गया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि पहले निकाय चुनाव होंगे, उसके बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। तथा पंचायतों के आम निर्वाचन में जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पद के लिए ईवीएम मत इलेक्ट्राॅनिक रूप् से डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों से जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच व पंच पद की ऑनलाइन जानकारी भेजने को कहा है। नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष को पद से वापस बुलाए जाने के लिए अब मतदान कराया जाएगा। और सम्भवतः यह चुनाव छह माह के अन्दर कराया जाना है। निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम में महापौर या नगरपालिका अथवा नगर परिषद् के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाए जाने के लिए निर्वाचन कराया जाएगा। जहां भी ऐसी स्थिति पैदा होगी, वहा महापौर या अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ बकी जाएगी।