राजधानी में बीते 24 घंटे में आए इतने नए मामले, प्रदेश का आंकड़ा पहुंचा यहां तक…

भोपाल/आयुषी जैन- देश में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.. मध्य प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 1600 से ज्यादा नए संक्रमण मामले सामने आए हैं..

प्रदेश में यदि कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही, तो आंकड़ा बहुत जल्द ही लाख के पार हो जाएगा,

अगस्त में प्रदेश में 32000 नए केस मिले थे जो कि अपने आप में भयावह आंकड़े है.

अब तक प्रदेश में कुल शंकर मतों की संख्या 71880 है जबकि एक्टिव केस 15688 हैं. प्रदेश के रिकवरी रेट की बात करें तो 76.02% रिकवरी रेट है और पॉजिटिविटी रेट 6.4% है..

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 229 नए मामले सामने आए वही 7 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवा दी, बताया जा रहा है मृतकों में चार मृतक दूसरे शहरों के हैं..

वही अनलॉक 4 की गाइडलाइन आने के बाद सरकार ने साप्ताहिक lockdown भी हटा दिया, राजधानी भोपाल में हर रविवार को पूर्णता लॉक डाउन रहता था और प्रति दिन रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक कर्फ्यू रहता था.. लेकिन सरकार ने राजधानी भोपाल से सभी प्रकार की तालाबंदी हटा दी है..

Exit mobile version