अंजड प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू, 24 से 29 दिसम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :- परिंदा क्रिकेट क्लब अंजड के तत्वावधान में अखिल भारतीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा यानी “एपीएल” अंजड प्रीमियर लीग का रंगारंग आयोजन दिनांक 24 से 29 दिसम्बर तक नगर की बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर आयोजित किया जाएगा.
 
क्लब के मीडिया प्रभारी सुनील भावसार व रविन्द्र मालवीय ने बताया कि स्पर्धा को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जो अपने अंतिम चरण में चल रही है व उक्त स्पर्धा में देश की ख्याति प्राप्त टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमे कई रणजी ट्रॉफी, आईपीएल तथा भरतीय टीम के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है.

10 हजार स्क्वेयर फिट में बन रहा स्टेडियम-

क्लब के सीईओ राजू फोंगला व मनीष पेंटर ने बताया कि उक्त स्पर्धा को आकर्षक बनाने के लिए दर्शकों को बैठने के लिए लगभग 10 हजार स्क्वेयर फिट में लकड़ी का अस्थाई स्टेडियम बनाया जा रहा है. जिसमे लगभग 10 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकेंगे.
 
स्पर्धा के आकर्षक खिलाड़ी-

क्लब संरक्षक सुनील पाटीदार व स्पर्धा संचालक अरुण परमार ने बताया कि एपीएल-2019 स्पर्धा में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी रेवा मोरे जो धुलिया की टीम से खेलेंगे, गुजरात रणजी खिलाड़ी रिपुल पटेल बड़ौदा की टीम से खेलेंगे, बैंगलोर रॉयल चैलेंजर टीम के आईपीएल खिलाड़ी हर्षद पटेल बडौदा गुजरात की टीम से खेलेंगे वही अन्डर 19 भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतन दिल्ली की टीम से अपना हुनर दिखाएंगे. इसके अलावा कई मशहूर खिलाड़ी तथा क्रिकेट जगत की कई प्रमुख हस्तियां तथा बीसीसीआई के अधिकारी भी स्पर्धा में भाग लेंगे.
 
होगा रंगारंग आयोजन-

क्लब अध्यक्ष शेखर बरफ़ा व राकेश आवल्या ने बताया कि प्रत्येक टीम के प्रायोजक रहेंगे व मैच के दौरान सभी खिलाड़ी अपने-अपने प्रायोजकों की रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर मैदान में उतरेंगे व टीम के समर्थक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए प्रत्येक चौको व छक्कों पर ढोल ताशो तथा डीजे पर संगीत के साथ आतिशबाजी करेंगे व मैच के दौरान लगने वाले चौको-छक्कों व विकेट लेने पर समर्थकों द्वारा खिलाड़ियों को आकर्षक नगद राशि दी जाएगी.
 
सांसद व गृहमन्त्री की संयुक्त पहल-

क्लब के दीपक व्यास व मयूर साटिया ने बताया कि स्पर्धा की समस्त ट्रॉफी गृहमन्त्री बाला बच्चन तथा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के सयुंक्त तत्वावधान में दी जा रही है. प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये साकेत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दिया जाएगा. वही द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये का नरेंद्र पाटीदार व कट्टर भैरव ग्रुप द्वारा दिया जाएगा.
 
ये टीमें ले रही हिस्सा-

दिल्ली, जयपुर, जलगांव, मालेगांव, खण्डवा, धुलिया, कोल्हापुर, इंदौर, मुंबई, बड़ौदा तथा अंजड की दो टीमो सहित कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है.

Exit mobile version