एंटरटेनमेंट डेस्क : हाल ही में बिग बॉस हाउस से बाहर हुई मधुरिमा तुली ने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है | दरअसल शो के एक एपिसोड में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के मुंह के ऊपर चाय फेंक दिया था | उन्होंने अपने इस बर्ताव को लेकर के एक ट्वीट किया है | जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है । मधुरिमा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ,उस शो में मेरे आत्मसम्मान को हर पल – हर घड़ी चोट पहुंच रहा था | इतना आसान नहीं होता है ,खुद को अकेला पाना जिससे मुझे सबसे ज्यादा उम्मीद थी वही मेरे घर से बहार आने का कारण बना | मैं अपने इस बर्ताव के लिए आप सभी प्रशंसकों से माफी मांगती हूं|
I am really sorry to the viewers who got hurt by my actions. My self respect was getting hampered 24*7 in that house and I couldn't take it anymore. It was not easy being ignored by the one I was expecting the most and it led to my eviction. #BiggBoss13 #SalmanKhan @ColorsTV
— Madhurima Tuli (@ItsMadhurima19) January 19, 2020