भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – लव जिहाद के विधेयक पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया हैं। साथ ही उन्होंने इस कानून को लेकर बड़ा बयान भी दिया हैं। लव जिहाद के विधेयक पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संशोधन के साथ इस विधेयक को अगली कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। विधानसभा में पास होते ही जल्द कानून भी बन जाएगा, ताकि लव जिहाद के खिलाफ सख्ती से निपटा जा सके।
विश्वास सारंग ने कहा कि लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए, क्योंकि इसमें पूरा रैकेट काम करता हैं। उस रैकेट पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। उन धर्मगुरुओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे विवाह कराते हैं। यानी विश्वास सारंग की मांग है कि लव जिहाद को प्रोत्साहित करने वाले रैकेट में शामिल लोगों और उन धर्मगुरुओं को भी आरोपी बनाया जाए जो इसे बढ़ावा दे रहे हैं।