रीवा में हर सप्ताह दो दिन रहेगा लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू दो घंटे बढ़ा

रीवा से गौरव सिंह की रिपोर्ट – जिले में संक्रमण बढ़ऩे को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आगामी रविवार के साथ अब शनिवार को भी लॉकडाउन रहेगा। शासन की गाइड लाइन और सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर कलेक्टर ने प्रत्येक रविवार के साथ शनिवार को भी लॉकडाउन कर दिया है।

कलेक्टर ने दूध, दवा समेत इमर्जेंसी सेवाओं को छोड़ अन्य पर प्रतिबंध रहेगा। रात्रि कालीन में कर्फ्यू रात्रि 10 से प्रात: 5 बजे के स्थान पर रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक लागू रहेगा। संभाग एवं जिला स्तरीय शासकीय कार्यालय सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि स्थानीय परिस्थियों को देखते हुए सरकारी तथा गैर सरकारी यानी निजी संस्थान व प्रतिष्ठान 50 फीसदी ही कर्मचारियों के साथ पूरी क्षमता से कार्य संचालित किए जाएंगे। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी। शासकीय व निजी संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर कोरोना प्रोटोकाल की तरह कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version