नई दिल्ली – देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच सियासत गरमाती जा रहीं हैं। विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरी हुई हैं। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही कोरोना जैसी गंभीर महामारी से निपटने का इलाज भी बताया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 2 महीने में मैंने कई एक्सपर्ट्स से बात की है, लॉकडाउन सिर्फ एक पॉज बटन है ये कोरोना संकट का सॉल्यूशन नहीं हैं। जब लॉकडाउन से बाहर आएंगे, तो इसका असर फिर दिखना शुरू हो जाएगा।
पूरे देश को एक होकर इस वायरस से लड़ने की जरूरत हैं। सिर्फ लॉकडाउन से बात नहीं बनेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए देश को दो मोर्चों पर ज्यादा काम करने की जरूरत है- एक हेल्थ और दूसरा अर्थव्यवस्था।
उन्होंने आगे कहा हमें रणनीति बनानी होगी। अगर कोरोना वायरस से लड़ना है तो टेस्टिंग को बड़े पैमाने पर बढ़ाना होगा। हमें उन इलाकों में भी टेस्टिंग करनी होगी जहां केस नहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम सिर्फ राज्यों को ताकत देने का है, राज्यों को पैसा देने की जरूरत हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को अपनी ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा।