सभी खबरें

वृहद सिंचाई परियोजना के तहत बांध का निर्माण से प्रभावित होने वालों किसानो ने ….

 

  • तीन सुत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन
  • विगत दिनों पहले एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बंडा से द लोकनीति के लिए अक्षय रजक कि रिपोर्ट

 बन्डा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उल्दन के पास वृहद सिंचाई परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण प्रभावित क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों ने अपने जीवन यापन एवं भविष्य निर्धारण हेतु अपनी तीन सुत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। इस के बाद किसानों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिनांक 21/2/2020 दिन शुक्रवार के दोपहर से बहरोल चौराहे पर थाने के बगल मे शांति पूर्ण रूप से धरने पर बैठ गए। वहां पर मौजूद रहे किसानों से बात कही गयी है। उन्होंने बताया कि हम लोग अपनी तीन सुत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर है एवं उन्होंने बताया कि हम लोग दर दर भटक रहे हैं। मांगों को लेकर जहां भी जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है कि मुआवजे की राशि अच्छी दिलवाएंगे। लकिन अभी तक ना तो किसी अधिकारियों ने ना कोई जनप्रतिनिधियों मुआवजे की राशि बताई है। धरना प्रदर्शन में  बहरोल कुल्ल किरौला कोटिया पिपरिया इल्लाई सेमरा नीमोन पड़वार उल्दन आदि गांवों के पीड़ित किसान उपस्थित रहें।

मांग क्या है सरकार से
प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार मिले। विस्थापन केवल बन्डा विकासखंड में ही किया जाए जो की शिक्षा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण हो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button