शराबबंदी : उमा भारती ने बड़ा बयान देकर बढ़ाई सरकार की चिंता! इस बार कह डाली ये बात

भोपाल/खाईद जोहर : मध्यप्रदेश में शराबबंदी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। जहां एक तरफ सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इसके खिलाफ जमकर आवाज़ उठा रहीं है। वो लगातार प्रदेश में शराबबंदी की मांग को बुलंद कर चुकी है और अब भी कर रहीं है। 

हालही में एक बार फिर उमा भारती का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उमा भारती ने कहा कि, वे 14 फरवरी को यज्ञ समाप्ति के बाद शराबबंदी पर खुलकर बोलेगी और इसके खिलाफ लड़ेगी भी।

बता दे कि उमा भारती बीते लंबे समय से प्रदेश से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की बात कह चुकी है, लेकिन कुछ कारणों से अभी तक अभियान शुरू नहीं हो सका है। लेकिन एक बार फिर उन्होंने शराबबंदी की बात कह कर प्रदेश में सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। 

इधर, विपक्ष लगातार उनके इस अभियान में उनका साथ देने की बात पहले ही कह चुका है। बहरहाल अब देखना होगा कि क्या 14 फरवरी को उमा भारती इसके खिलाफ क्या करती है।

Exit mobile version