भोपाल : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती लगातार प्रदेश में शराब नीति में संशोधन और अहाते बंद करने की मांग करती रही हैं। इसी बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है।
शिवराज सिंह ने कहा कि शराब नशे की जड़ है और ये मनुष्य को बर्बाद करने का काम करता है। उन्होंने आह्वान किया कि नशे के खिलाफ सरकार ही नहीं, समाज भी मिलकर अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि शराब के अलावा अन्य नशे भी है जो बहुत खतरनाक है और उनके खिलाफ भी हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
CM ने कहा मध्यप्रदेश में ये अभियान प्रारंभ हुआ है और हमारा हमेशा प्रयास रहेगा कि जनजागृति के जरिए हम प्रदेश को नशामुक्ति की ओर ले जाएं।
इस दौरान CM ने उमा भारती का ज़िक्र करते हुए ये भी कहा वो सामाजिक परिवर्तन के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं और लगातार नशामुक्ति के लिए प्रयत्नशील हैं। हम उनसे बात करेंगे कि कैसे समाज को नशे से दूर रखा जा सकता है और मध्यप्रदेश को नशे से कैसे बचा सकते हैं, हम इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहेंगे।
सीएम शिवराज ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार दो स्तरों पर काम करेगी। पहला, जनजागरण के जरिए लोगों को नशे से दूर कर मध्यप्रदेश को नशामुक्त बनाए और दूसरा ये कि हम अपनी शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे, उसमें आवश्यक संशोधन करेंगे जिससे शराब और बाकी नशे से लोग दूर रह सकें।