जबलपुर में लगातार अलग-अलग छेत्रों में दिखा तेंदुआ,दहशत का माहौल। 

जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:-  मध्यप्रदेश के जबलपुर में तेंदुआ लोगों के लिए दहशत का सबब बना हुआ है,कभी वेटनरी कालेज परिसर तो कभी सदर के पेंटीनाका और अब रांझी जल शोधन संयंत्र के पास तेंदुए ने दस्तक दे दी है,तेंदुआ को बीती देर रात क्षेत्र के कुछ युवकों ने देखा तो घबरा गए,हालांकि इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है लेकिन बताया गया है कि जलशोधन संयंत्र रांझी में देर रात तेंदुआ झाडिय़ों के बीच घूम रहा था,इस दौरान अशोक कुमार सहित अन्य युवकों ने झाडिय़ों के पास आहट सुनी तो करीब पहुंचे तो देखा कि तेंदुआ झाडिय़ों से निकलकर आ गया,जिससे सभी युवक घबरा गए, उन्होने आसपास रहने वाले लोगों को तेंदुआ के आने की जानकारी दी,जिससे लोग घबरा गए। 

तत्काल इस बात की जानकारी वन विभाग को दी,खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए,जिन्होने तेंदुआ की तलाश शुरु कर दी,वहीं क्षेत्र में तेंदुआ आने की खबर आग की तरह फैल गई,लोगों में तेंदुआ के आने से दहशत व्याप्त है, वहीँ आज दिनभर लोग चर्चा करते नजर आए,गौरतलब है कि तेंदुआ को लेकर पिछले लम्बे समय से शहर के कुछ क्षेत्र में दहशत व्याप्त है हालांकि तेंदुआ को पकडऩे के प्रयास भी किए गए पिंजरा लगाया गया लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है। 

Exit mobile version