सभी खबरें

MP Budget : 16 मार्च से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, बंद हो सकती हैं कई योजनायें

Bhopal Desk, Gautam :- मध्यप्रदेश के राज्यपाल (Governor) लालजी टंडन ने आगामी बजट को लेकर विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वर्ष विधानसभा का बजट (Budget) सत्र 16 मार्च से शुरू होगा। इस बार के सत्र की शुरुआत राज्यपाल की अभिभाषण से की जायेगी और अगले दिन इस पर चर्चा भी होगी। इस बार का यह सत्र इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्यूंकि ऐसी आशा है कि कई योजनायें बंद हो सकती हैं।   

 प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत 20 मार्च को 2020-2021 का बजट पेश करेंगे। इधर, आम बजट 2020 में केंद्रीय करों से मिलने वाली राशि में बड़ी कटौती से प्रदेश का बजट अनुमान गड़बड़ा गया है। केंद्र सरकार ने 14 हजार 233 करोड़ रुपए की केंद्रीय करों में कटौती कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि नए बजट में प्रदेश सरकार कुछ नए कर लगा सकती है और कई योजनाओं को बंद किया जा सकता है।

प्रदेश में आ रहे राजस्व को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है क्यूंकि ये लगातार घटता जा रहा है।  प्रदेश में जो राजस्व आना चाहिए, वह भी लक्ष्य से 16 हजार करोड़ रुपए कम है। ऐसे हालात में 2020-21 का बजट पेश करने से पहले मौजूदा बजट को पुनरीक्षित किया जाएगा। पिछले बजट में वित्त मंत्री तरुण भनोत ने 2 लाख 33 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था। इसमें 2 लाख 14 हजार करोड़ रुपए शुद्ध व्यय बताया गया था। सभी स्रोतों से आय एक लाख 79 हजार 353 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इसमें 63 हजार 750 करोड़ रुपए केंद्रीय करों से प्राप्त होने थे।

बजट से पहले प्रदेश सरकार कई योजनाओं को बंद करने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में 5 सीनियर आईएएस अधिकारियों की टीम बनाई है जो विभागवार रिपोर्ट देंगे कि किस स्कीम को चलाया जाए या बंद किया जाए। वे 18 फरवरी तक रिपोर्ट वित्त विभाग को सौंपेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button