भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए समंदर का दावा: सरकार बनाने में करेंगे मदद
इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं में माहौल गरमाते जा रहा है। भाजपा से कांग्रेस में गए समंदर सिंह पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कई कद्दावर नेता कमलनाथ के संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने नीमच में हुई जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थरों की घटना की निंदा की है। बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए समंदर सिंह पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। समंदर सिंह ने नीमच की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पहले भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय के सामने इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें बीजेपी की वरिष्ठ नेता घायल भी हुई थी।
उन्होंने कहा कि नीमच में आदिवासी काफी परेशान है। इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। इस तरह की घटना की हम भी निंदा करते हैं। लेकिन जिस तरह से आदिवासी परेशान है, उनका गुस्सा फुटकर सामने आया है इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन था। समंदर सिंह ने कहा कि लंबे समय से बीजेपी में उपेक्षा हो रही थी, अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और भी कई बड़े नेता जो कांग्रेस से बीजेपी में गए थे। उनकी भी लगातार उपेक्षा की जा रही है। बीजेपी के कई नेता कमलनाथ जी के संपर्क में है। जो जल्दी कांग्रेस का दामन थाम कर कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद करेंगे।