नेता प्रतिपक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी, लगाए ये बड़े आरोप, किया कांग्रेस की जीत का दावा
भोपाल : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर बीजेपी और सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज शिकायत में गोविंद सिंह ने बड़े बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि मतदान के बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना कर मौखिक रूप से जानकारी दी गई। लेकिन लिखित रूप से प्रत्याशियों को मतों की संख्या नहीं बताई गई। इससे नतीजों में हेरा फेरी की आशंका खड़ी हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर स्थानीय चुनाव में हुई गड़बड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गोविंद सिंह ने आखिरी दौर के चुनाव में प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा इसके जरिए कांग्रेस उम्मीदवारों को गिरफ्तार कर और नजर बंद किया गया।
वहीं गोविंद सिंह ने इन तमाम गड़बड़ी के बावजूद पंचायतों निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है।