चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के दरवाजे खुले, शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी

चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के दरवाजे खुले, शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- चयनित शिक्षक 2018 से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. अब जाने शिक्षकों की नियुक्ति के दरवाजे खुले हैं. शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है.

उच्च माध्यमिक शिक्षक –8342

माध्यमिक शिक्षक- 3701 

कुल शिक्षक –12043

 1 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि चयनित शिक्षक धीरज रखें जल्द उनकी नियुक्ति होगी.

स्कूल शिक्षा विभाग ने की 12,043 शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी:-

 

आयुक्त लोक शिक्षण ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के कुल 12043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। इसमे 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक शामिल है। प्रावधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था, जिसमे शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत उपर्युक्त पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

Exit mobile version