MP में अंतिम दौर में चुनाव प्रचार, राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख की आज ताबड़तोड़ सभाएं होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल, शाजापुर, झाबुआ और इंदौर में सभा और रोड-शो करेंगे। वे सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे इंदौर में रोड-शो करेंगे।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर एमपी दौरे पर आएंगे। वे दोपहर 12 विदिशा में कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव के समर्थन में जनसभा, दोपहर 2 बजे खरगापुर, जिला टीकमगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी चंदारानी गौर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा और भोपाल जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज सुबह 10:35 बजे दिमनी, जिला मुरैना में जनसभा, 11:30 बजे मुरैना में जनसभा, दोपहर 12:30 बजे से जौरा, जिला मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे