कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक घमासान लगातार चालू है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं इसी बीच आज विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार सिर्फ धोखेबाजी का काम करती है.
कुणाल चौधरी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुदकुशी को लेकर भ्रम फैला रही है. कुणाल चौधरी का कहना है कि शिवराज सरकार के अधिकारी नकली किसानों से बात कराते हैं. लगातार यह सरकार घोटाले पर घोटाला कर रही है.
कांग्रेस ने शिवराज सरकार का वीडियो जारी करते कहा कि वह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में नकली किसानो से बात कर रहे थे जिन्हें किसान सम्बंधित जानकारियां नहीं पता है.