Kunal Chaudhary ने नामांकन दाखिल करने से पहले की महादेव की विशेष पूजा-अर्चना

क्षेत्र के अति प्रसिद्ध पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम महादेव मंदिर मोरटाकेवडी पर आज विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना करके बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया गया। नामांकन दाखिल करने से पहले विधायक कुणाल चौधरी के द्वारा कहा गया कि, 5 वर्षों तक जनहित‌ के मुद्दों के साथ-साथ चाहे किसानों की बात हो या फिर युवाओं के रोजगार की बात हो सभी को मेरे द्वारा सड़क से लेकर सदन तक उठाया गया और जनता की सेवा की है।

कुणाल चौधरी ने कहा कि, निश्चित ही कालापीपल की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा । कमलनाथ जी की 15 महीने की सरकार के द्वारा कहीं ना कहीं किसान कर्ज माफी के साथ-साथ गौ शाला, पेंशन, कन्याओं के विवाह के 51 हजार रुपए से लेकर के सभी मुद्दों को हल करने की कोशिश की गई। लेकिन कुछ गद्दारों के द्वारा कमलनाथ जी की सरकार को गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि, एक बार फ़िर प्रदेश में 11 वचनों के साथ में जनता का आशीर्वाद से कमलनाथ जी की सरकार बनने जा रही है।

कुणाल ने कहा कि, निश्चित किसानों के कर्ज माफी के साथ-साथ सभी मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरने का काम करेगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, सिर्फ भाजपा ने धर्म और गाय के नाम पर राजनीति करना सीखा है। बीजेपी सिर्फ धर्म और गाय के नाम पर वोट बटोरने का काम करती। आज कहीं ना कहीं युवा रोजगार मांग रहा है। किसान अपनी फसलों का सही दाम मांग रहा है, लेकिन सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। इनको जनता जवाब देगी। क्योंकि यहां चुनाव कालापीपल की जनता का है।

Exit mobile version