जानिए 1 अप्रैल से क्यों महंगा हो जाएगा पेट्रोल और डीज़ल

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- आयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (IOC) ने  जानकारी दी कि 1 अप्रैल से डीज़ल और पेट्रोल के भावों में बहुत काम वृद्धि की जाएगी।
1 अप्रैल से खुदरा कीमतों में वृद्धि की वजह बताते हुए (IOC) चेयरमैन संजीव सिंह(Sanjeev Singh) ने कहा कि कंपनी ने अपग्रेड होने पर इस वर्ष 17 हज़ार करोड़ रूपए खर्च किए हैं जिसकी वजह से ईधन की खुदरा कीमतों में मामूली वृद्धि होगी। उपभोक्ताओं पर बहुत भारी बोझ नहीं डाला जाएगा।
साथ ही साथ आपको ज्ञात करा दें कि 1 अप्रैल से भारत में दुनिया का सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल (बीएस – 6 मानक) मिलेगा। इससे पूर्व BS – 4 मानक का इस्तेमाल किया जाता था।

जानते हैं BS – 6 और BS – 4 के अंतर :-

जो मुख्य अंतर इन दोनों मानकों में हैं वह है ईधन में सल्फर की मात्रा। जो हम अभी तक इस्तेमाल करते आ रहे थे वह BS – 4मानक ईधन  सल्फर (Sulphur) की प्रचुरता ज्यादा थी। पर वातावरण को देखते हुए BS – 6 का इस्तेमाल अब 1 अप्रैल से भारत में होगा जिसमे काम मात्रा में सल्फर होगा।
सल्फर की मात्रा जितनी काम होगी ईधन उतना ही शुद्ध होगा।

 

Exit mobile version