Bhopal Desk :- दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भय व्याप्त है, इस बीच चीन से एक नए वायरस हंता (Hanta Virus) ने दस्तक दी है। हालांकि भारतीयों को इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी तक हमारे देश में इस वायरस का प्रसार नहीं हुआ है और लॉक डाउन के चलते लोग एक दूसरे से दूर रह रहे हैं। जिसके कारण इस वायरस के भारत में प्रभावी रूप से फैलने की संभावना काफी कम है। हालांकि इसके बावजूद हमें इस वायरस के बारे में जानकर सतर्कता बरतने का प्रयास करना चाहिए।
जानें क्या है हंता वायरस ?
हंता वायरस के लक्षण बुखार/थकावट/डायरिया, चक्कर आना, जी मिचलाना और मांसपेशियों/पेट में दर्द हैं जबकि गंभीर मामलों में शख्स को सांस लेने में दिक्कत और बहुत ज़्यादा कफ होता है। इस संक्रमण की मृत्यु दर 38% है और इसकी कोई विशिष्ट वैक्सीन/इलाज नहीं है। इसे फैलने से रोकने के लिए सबसे अच्छा उपाय चूहों से दूर रहना, सफाई रखना है।
संयम बनाए रखें, अपने-अपने घर में रहें। हंता वायरस के लक्षण बुखार/थकावट/डायरिया, चक्कर आना, जी मिचलाना और मांसपेशियों/पेट में दर्द हैं जबकि गंभीर मामलों में शख्स को सांस लेने में दिक्कत और बहुत ज़्यादा कफ होता है।