2022 के नए नियम जान लें, कम टैक्स भरने पर बिना नोटिस जारी किए हो जाएगी प्रॉपर्टी जब्त…
नई दिल्ली:- 2021 का यह साल खत्म होने वाला है इस साल के खत्म होते ही कई सारे पुराने नियम भी खत्म हो जाएंगे और 2022 यानी नए साल में नए नियम लागू होंगे. बता दें कि नए साल की शुरूआत आते ही कई सारे नियमों के बदलाव में प्रॉपर्टी टैक्स में भी बदलाव होने वाले हैं. (सीबीआइसी) सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स ने जीएसटी रिफंड से लेकर पैनल्टी, टैक्स जमा करने से जुड़े कई नियम कड़े करने का फैसला लिया है.
प्रॉपर्टी टैक्स के नियमों में होंगे ये बदलाव
पहले यदि टैक्स भरने में देरी हो जाती थी या फिर कम टैक्स भरा जाता था तो नोटिस बैंक अकाउंट के द्वारा टैक्सकर्ता को अलर्ट किया जाता था लेकिन सीबीआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार टैक्स कम भरने या नहीं भरने पर की जाने वाली कार्रवाई में यह बदलाव हुआ है कि अब बिना नोटिस के ही प्रॉपर्टी अटैच कर ली जाएगी.