नई दिल्ली : आयुषी जैन : कलर्स चैनेल में प्रसारित होने वाला प्रचलित शो (खतरों के खिलाड़ी सीजन 10) आज से यानि शनिवार 22 फरवरी से शुरू होने वाला है. शो में होस्ट और डायरेक्टर गोलमाल सीरीज के मालिक रोहित शेट्टी के साथ टीवी के डेयरिंग सेलेब्स आज से इस रोमांचक सफर का आगाज करने वाले हैं.
हम आपको बता दें, कलर्स का एक धमाकेदार शो Big Boss 13 हाल ही में ख़तम हुआ है, बिगबॉस का ये सीजन सबसे अधिक ट्रेंडिंग और टीआरपी वाला था अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का पहला एपिसोड 22 फरवरी रात 9 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. दर्शको के मनोरंजन के लिए यह शो कलर्स चैनल पर ऑन एयर होगा. शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. रोहित ने इससे पहले 5 और भी सीजंस होस्ट किए हैं.
खतरों के खिलाड़ी 10 के प्रोमो वीडियो पहले भी आ चुके हैं. इन वीडियो में डर का अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है. इस बार शो में खतरनाक स्टंट्स ही नहीं बल्कि जंगली और खूंखांर जानवरों के बीच भी सेलेब्स को अपनी ताकत का दावा पेश करना होगा. शो की शूटिंग बुल्गारिया में हुई है. बुल्गारिया के खूबसूरत लोकेशंस में इस तरह के एडवेंचरस गेम्स और स्टंट्स दर्शकों को जरूर लुभा सकते हैं.
शो में होंगे ये 10 टीवी सेलेब्स
खतरों के खिलाड़ी 10 में इस बार टीवी के पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं. करिश्मा तन्ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्का, अदा खान, शिविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्याल, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर शो का हिस्सा हैं. ये सभी 10 कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.
शो में इन कंटेस्टेंट्स का होगा स्पेशल एपीयरेंस
इस बार शो में सात स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. अभिषेक वर्मा, स्मृति कालरा, सलमान यूसुफ खान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, बीर मायरा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे. लेकिन इनका आना कंटेस्टेंट्स के मनोबल को बढ़ाएगा या फिर ये उनके लिए और भी टफ गेम लेकर आएंगे?
हम आपको बता दें, अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी के पहले शो को होस्ट किया है. पिछले 5 सीजन से रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर रहे है. आज से शो टेलीकास्ट होगा और शो के चलते सेलिब्रिटी अपने डर को मात देंगे और होस्ट के इशारो पर स्टंट करेंगे।