खरगोन : खरीफ फसलों के लिए पंजीयन हुए प्रारंभ

खरगोन/लोकेश कोचले – जिले में खरीफ की फसलों के लिए पंजीयन 15 सितंबर से प्रारंभ हो चुके है, जो 15 अक्टूबर तक चलेंगे। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने बताया कि खरीफ फसलों में ज्वार, बाजरा व मक्का शामिल हैंं। वनपट्टाधारी तथा सिकमी/ बटाई वाले किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 11 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। इन पंजीयन केंद्रों पर किसान अपनी फसलों का पंजीयन करा सकता है। इसके अलावा अन्य किसान एमपी किसान एप्प, उपार्जन पंजीयन एप्प तथा कियोस्क सेंटर के माध्यम से पंजीयन करवा सकता हैैं। पंजीयन कराते समय किसान को समग्र आईडी, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर एवं फसल का विवरण प्रस्तुत करना होगा। खरीफ की ज्वार फसल का समर्थन मूल्य 2620 तथा बाजरा का समर्थन मूल्य 2150 हैं।

इन स्थानों पर बनाएं पंजीयन केंद्र

सहायक आपूर्ति अधिकारी जमरे ने बताया कि जिले में 11 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। इनमें कसरावद बुजुर्ग के देवश्री सहकारी संस्था, खरगोन में गणेश सहकारी विपणन समिति, गोगावां में शक्ति सहकारी विपणन समिति, झिरन्या में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था, बड़वाह में दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी, भगवानपुरा में सतपुड़ा सहकारी विपणन समिति, भीकनगांव में दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी, महेश्वर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था,  करही में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था, सेगांव में मातेश्वरी मार्के. सोसायटी लि. तथा सनावद में दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी में बनाया गया है। इन केंद्रों पर वनपट्टाधारी तथा सिकमी/बटाई वाले किसान पंजीयन करवा सकते हैं।

Exit mobile version