सभी खबरें

खरगोन जिले में हो रही बारिश से फसलें चौपट

 खरगोन/ जिले में लगातार हो रही बारिश से  भगवानपुरा क्षेत्र में पिछले 4-5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से  ग्राम अंबाखेड़ा में सैकड़ों किसानों की ज्वार कपास और मिर्च की फसल तेज हवा आंधी और अधिक बारिश के चलते नष्ट हो गयी है। बता दे कि फसल में लगाई लागत भी नही निकल पाई। किसान लालसिंह मोहन कुँवरसिंह अनारसिंह होलकर लक्ष्मण पूनमचंद और सोमरिया ने बताया की गत दिनों हुई तेज हवा आंधी और बारिश के कारण हमारी ज्वार कपास और मिर्च की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। साथ ज्वार भी खेतो में आड़ी पड़ गयी है. साथ ही  कपास के घेटे भी अधिक बारिश से काले पड़ गए है । किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र में इस बार मिर्च की फसल पूरी तरह नष्ट होने से किसान खासे मायूस है।
खरगोन जिले प्रति दिन हो रही मसला बारिश से जिले के किसानों की मिर्च  कपास औऱ सोयाबीन की फसल चौपट हो है।  अम्बाखेड़ा के सरपंच रावल डुडवे ने बताया कि वनानांचल सिरवेल क्षेत्र के पिपलझोपा, गोंटिया, अम्बा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। जिससे किसानों की सोयाबीन कपास औऱ मिर्च की फसल खराब हो गई।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button