नेपाल। विश्व के सबसे छोटे कद के आदमी का तमगा हासिल करने वाले खगेन्द्र थापा का निधन हो गया है. उनकी उम्र महज 27 साल थी.
थापा का कद 67.08 इंच था. जिसके चलते उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था.
इस खिताब का सर्टिफिकेट उनकी हाइट से मामूली सा छोटा था. उनके पिता रूप बहादुर के मुताबिक थापा जब पैदा हुए थे तो उनको हथेली पर आसानी से रखा जा सकता था.
गौरतलब है थापा निमोनिया, अस्थमा और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. 2012 में उनका यह खिताब छिन गया था. क्योंकि नेपाल के ही चंद्र बहादुर दंगी उनसे छोटे कद के शख्श बन गए थे. लेकिन 2015 में बहादुर की मृत्यु के बाद फिर से थापा को यह खिताब मिल गया था.