मैहर अल्ट्राटेक के बाद केजेएस सीमेंन्ट प्लांट की दादागिरी, किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती किया जा रहा कब्जा

मैहर / द लोकनीति के लिए सैफी खान की रिपोर्ट :- आज किसानों के समर्थन में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद मैहर टी.आई. नागेन्द्र सिंह और तहसीलदार रमेश कोल मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने भी पहुंचकर बातचीत की. लेकिन प्रबंधन के गोल-मोल जबाब से युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व किसान संतुष्ट नहीं हुए. छोटू शर्मा ने साफ शब्दों मे प्रबंधन को चेतावनी दी कि अब हमें मुआवजा नहीं चाहिए. हमें अपनी जमीन चाहिए.

JCB मंगवाकर किसानों की जमीन खोद कर कब्जा भी किया गया. तभी मौका देखकर कुछ दलालों ने फैक्ट्री प्रबंधन को उकसाया. जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन ने लगभग 30-35 बाऊन्सर को झगड़ा करने भेजा. वो कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने ही वाले थे. तभी किसान और युवा कार्यकर्ताओं की उग्रता देखकर प्रबंधन वापस लौट गया. हालाँकि जमीन पर कब्जा जारी है.

Exit mobile version