होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घर पर ही होगा इलाज :- केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली(Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के हल के लक्षण दिखने पर होम क्वॉरेंटाइन रहने वाले मरीजों के हित में बड़ा फैसला लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम क्वॉरेंटाइन रह रहे मरीजों का घर पर ही इलाज होगा… आपको बता दें कि सरकारी कार्यालयों के शुरू होने के बाद सोमवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejrival) ने कैबिनेट की बैठक ली जिसमें यह निर्णय लिया गया. जिसमें होम क्वॉरेंटाइन के दौरान स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की मंजूरी दे दी गई है. 

 

स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक रोगी को बुलाएगी और उन्हें घर पर अलगाव के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण देगी. इसके बाद दिन में एक बार कॉल की जाएगी, जो रोगी के सभी महत्वपूर्ण विकारों को ट्रैक करेगी और उनके सभी प्रश्नों का उत्तर देगी.

 होम क्वॉरेंटाइन (Home Quarentine)के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एक संपूर्ण प्रशिक्षण मैनुअल तैयार किया गया है. 

Exit mobile version