कटनी:अतरसूमा में ही रहेगा गेहूँ उपार्जन केंद्र-जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने कही ये बात

कटनी : एक बार फिर द लोकनीति की खबर का असर हुआ है,15 अप्रैल से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से खरीदी शुरू हो चुकी है,ढीमरखेड़ा तहसील के अतरसुमा में भी सर्वे के आधार पर प्रशासन द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर केंद्र खोला जाना था,लेकिन चिन्हित स्थान पर गेंहू क्रय केंद्र नहीं खोलकर 6 किलोमीटर दूर खरीदी केंद्र स्थापित किया गया,इसको लेकर स्थानीय किसानो ने अपना आक्रोश प्रशासन को दर्ज करवाया था,और इस पूरे मामले को सांठ-गाँठ करार दिया गया था,कहा गया कि ग्राम अतरसुमा मे पहले भी खरीदी केंद्र था, और 10 एकड समतल भूमि खरीदी केंद्र के लिए है, साथ ही सोसाइटी का भवन भी है और सिहोरा-सिलौड़ी मार्ग केंद्र से मात्र आधा किलो मीटर है, शासन द्वारा (बाई – पास – रोड) 81 लाख रुपये मे निर्माण कराया गया है, जिसमें दो ट्रक निकल सकते हैं, किन्तु स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उच्यअधिकारियों को भ्रमित किया जा रहा है,एवं अतरसुमा केंद्र के नाम से तिलमन मे खरीदी केंद्र बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है,ऐसे आरोप लगाए थे !

द लोकनीति ने खबर को प्रमुखता से उठाई जिसे एक दिन में 50,000 से ज्यादा पाठको ने पढ़ा एवं प्रशासन तक इस चूक को पहुंचाया,इस पर तत्परता दिखाते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव से जब द लोकनीति ने बात की तो उन्होंने 15 मिनट पर इस सन्दर्भ में बात चीत करना सुनिश्चित किया,एवं दोबारा बात करने पर कहा की सर्वे अनुसार अतरसुमा में ही खरीदी केंद्र खोलना सुनिश्चित किया गया था ,ठीक वैसे ही सभी कमियाँ दुरुदुरूस्त कर खरीदी केंद्र अतरसुमा में ही खोला जा रहा है |  हमारा उद्देश्य किसानो को सुविधा देना,किसानो को अधिक दूरी भी न तय करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके है | जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य कटनी कलेक्टर श्री शशि भूषण एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है |  

जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने द लोकनिती से फ़ोनो के माध्यम से बताया कि जिले के खरीदी केंद्रों में 2 पालियों में 3-3 किसानों की फसल की तुलाई के उद्देश्य से प्रति खरीदी केंद्र 6-6 किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं।
खरीदी केंद्र में नहीं पहुंचने वाले किसानों को दूरभाष से संपर्क भी किया जा रहा है।

Exit mobile version