कटनी : जमीनी विवाद पर महिला को पीट पीटकर मारने का वीडियो हुआ वायरल, आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ सड़क पर लगाया जाम देखें video
- पान उमरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया सहलावन गांव की घटना
- मृतिका के बेटे और बेटी ने पुलिस पर लगाया सांठगांठ का आरोप
- गांव में अतिक्रमण के चलते आंगन में पड़ा मलबा हटा रही थी सुमन उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो भाई उस महिला पर टूट पड़े
- मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन का अमला
देखें video – https://fb.watch/25Yuaj5T4Q/
पान उमरिया से राजेंद्र चौरसिया की रिपोर्ट
थाना पान उमरिया का मामला कटनी के उमरियापान के पिपरिया सहलामन की महिला सुमन पटेल के साथ पडोस में ही रहने वाले 7 से 8 लोगो द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गई थी ।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई इस मामले में मृतक महिला के साथ हुई मारपीट की वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देख जा जा सकता है कि किस तरह महिला को घसीटकर मारपीट की गई थी महिला के मौत के बाद परिजन व सैकड़ो ग्रामीणों ने महिला के शव को डूंडी ग्राम की मेन सड़क पर रख चक्का जाम लगा न्याय की गुहार लगा रहे है।
– मृतिका सुमन के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम में अतिक्रमण के चलते उनके आंगन में मालवा पड़ा हुआ था जिसे सुमन हटा रही थी उसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले भजन लोधी,हरवंश दोनों भाइयों के परिवार के अन्य सदस्यका पूरा परिवार अचानक वहां पहुँच गया और सुमन पर धारदार हथियार से हमला कर मारपीट कर मौके से फरार हो गए जिसकी वीडियो परिजनों ने बना लियाऔर परिजनों ने थाना पान उमरिया में शिकायत की गई तुरंत सुमन को उमरियापान के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहा से महिला को जबलपुर रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान सुमन की मौत हो गई जिससे आक्रोशित परिजनों व सैकड़ो ग्रामीणों ने डूंडी ग्राम की मेन सड़क पर सुमन के शव रख जोर दर प्रर्दशन किया और न्याय की मांग की।
लोगों में संदेह है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया पर जवाब अधिकारी से एसडीओपी सारस्वत जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट लिखी जा चुकी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद कितनी धाराएं और लगाई जाएंगी उसकी जानकारी दी जाएगी अभी फिलहाल परिजनों को थाने ले जाया गया फिर एसडीएम मैडम सपना त्रिपाठी सर एसडीओपी समझाइश के बाद परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करी के पूर्व की जाएगी