सभी खबरें

कटनी : डीएससी के जवान ने जूनियर कमांडर को मारी गोली ,मौके पर मौत,आयुध निर्माणी कटनी का मामला 

कटनी : डीएससी के जवान ने जूनियर कमांडर को मारी गोली ,मौके पर मौत,आयुध निर्माणी कटनी का मामला 

  • रायफल और 32 राउंड कारतूस के साथ ही कैम्पस में छिपा हत्यारा 
  • पांच राउंड हवाई फायर कर फैलाई फ़ैक्ट्री में दहशत 
  • मौके पर भारी पुलिस बल तैनात ,छिपे सैनिक की तलाश जारी 

 द लोकनीति डेस्क कटनी 
डिफेन्स को आर्म्स एंड एनीमेशन सप्लाई करने वाली कटनी के आयुध निर्माणी संस्थान से बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ सुरक्षा में तैनात के डीएससी के एक जवान ने जूनियर कमांडर को गोली से मौत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं उसने दनादन पांच राउंड हवाई फायर कर दहशत फैला दी। इसके बाद आरोपी डीएससी का जवान रायफल और 32 राउंड कारतूस के साथ ही कैम्पस में छिप गया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद सुरक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल उठ गए है। घटना के बाद भारी पुलिस बल के साथ कटनी पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच गए है और आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 
ये है पूरा मामला। … 


शनिवार शाम सात बजे आयुध निर्माणी गेट के भीतर स्थित डिफेंस सिक्युरिटी कोर के जवान शकर सिंग ने अपने जूनियर कमांडिंग आफिसर अशोक सिंघारा की गोली मारकर हत्या कर दी। कातिल जवान इसके बाद रायफल और 32 राउंड कारतूस के साथ ही कैम्पस में छिप गया है। उसने रक्षा संस्थान परिसर के अन्दर पांच राउंड हवाई फायर भी किए हैं।इसके बाद फेक्ट्री के भीतर मौजूद रक्षाकर्मियों में भय व्याप्त हो गया। माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
इस बात को लेकर जूनियर गोली मारकर उतारा मौत के घाट 
बताया जाता है कि सायंकालीन परेड के समय जेसीओ अशोक सिंघारा ने डीएससी के सैनिक को किसी बात पर डांट दिया था,जिस पर गुस्सा होकर उसने जेसीओ के सिर को लक्ष्य करके गोली चला दी। गोली जूनियर के सिर को चीरती हुई निकल गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।परिसर के अंदर छिपे सैनिक की तलाश के लिए सस्त्र  पुलिस सावधानी से कदम उठा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button