कटनी : पूर्व मंत्री संजय पाठक के पांच कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

कटनी : पूर्व मंत्री संजय पाठक के पांच कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

नेताओं के बाद अब उनके कर्मचारी भी निकल रहे कोरोना पॉजिटिव :कोरोना संक्रमण के मामले में कटनी में प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 

कटनी।  बुधवार को चिरायु अस्पताल से कटनी स्वास्थ्य विभाग को पहुंची जानकारी में बताया गया कि विधायक संजय पाठक के यहां काम करने वाले पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 45 साल के दो युवकों के अलावा 27, 35 और 37 वर्ष के तीन कर्मचारी शामिल हैं। पांचों कर्मचारियों की जांच चिरायु अस्पताल भोपाल में करवाई गई।

इस पांच पॉजिटिव के अलावा कटनी से भेजे गए नमूनों में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें भैंसवाही से पिता-पुत्र सहित विजयराघवगढ़ से एक 32 वर्षीय महिला और कटनी गड्ढा टोला से एक युवक शामिल है।
सीएमएचओ(CMHO) आरबी सिंह ने बताया कि बुधवार को 249 नमूनों में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब तक सामने आने वाले मरीजों की संख्या 356 पहुंच गई। इसमें 6 मौत के अलावा बुधवार को 23 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 262 पहुंच गई। बुधवार को जिलेभर में कोरोना के एक्टिव केस 88 रहा। बुधवार को जिलेभर से 421 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजा गया।

जिलेभर में 28 स्थान ऐसे हैं, जो एक्टिव कंटेनमेंट जोन में हैं। अब तक 115 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जाहिर है कोरोना पॉजिटिव इन्ही स्थानों से मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने के बाद एहतियात बरतने की सलाह तो दी जाती है, लेकिन ज्यादातर नागरिक इससे मानने में बेपरवाही दिखा रहे हैं।

जिलेभर में एक्टिव 88 लोगों के संपर्क में आने वाले 169 लोगों को प्रशासन द्वारा होम क्वॉरंटीन किया गया है। इन्हे निश्चित अवधि तक लोगों के संपर्क में नहीं आने और कोरोना एहतियात का पालन करने कहा गया है।

कोरोना संक्रमण के बीच पडऩे वाले गणेशोत्सव और मोहर्रम पर्व के दौरान कानून और व्यवस्था को लेकर तैयारियों की कलेक्टर ने समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर एसबी सिंह ने कहा कि गणेशोत्सव और मोहर्रम के अवसर पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण और हालात को देखते हुये इस वर्ष गणेश पंडाल, झांकियां एवं बड़ी मूर्तियां सार्वजनिक रुप से स्थापित नहीं की जायेंगी।

सभी नागरिक अपने-अपने घरों में छोटी गणेश मूर्तियां स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकेंगे और 31 अगस्त को गणेश विसर्जन के दिन घरों में ही मूर्तियों का विसर्जन करेंगे। इसी प्रकार 30 अगस्त को होने वाले मोहर्रम पर्व के दौरान मातमी जुलूस, ताजिये आदि विभिन्न चौराहे पर सार्वजनिक रुप से स्थापित नहीं होंगे। छोटी ताजिया, झांकियां इत्यादि अपने घरों में ही रखकर पर्व मनाया जायेगा तथा इनका विसर्जन भी घरों में ही किया जायेगा। बैठक में एसडीएम सहित जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version