सभी खबरें
Katni : ग्राम पंचायतों के सभी सचिव बने विशेष पुलिस अधिकारी, अब करेंगे ये काम
मध्यप्रदेश/कटनी – कोरोना जैसी गंभीर महामारी को देखते हुए देशभर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया हैं। इसी बीच कटनी जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। लॉकडाउन अवधि में संपूर्ण कटनी जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने पुलिस प्रशासन के कार्य में सहयोग के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा देकर उन्हें अधिकार संपन्ना किया हैं।
कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों के सचिव पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 17 के तहत गतिविधियों तथा कोविट-19 वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम और प्रशासकीय कामों में सहयोग करने के लिए लॉकडाउन की अवधि में विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर की गई हैं।