कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बोले- “ट्रांसफर के लिए नकद” मामले में दोषी साबित हुए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एचडी कुमारस्वामी के हालिया आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, अगर सरकारी अधिकारियों से जुड़े किसी भी “ट्रांसफर के लिए नकद” मामले में दोषी साबित हुए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि, इस तरह के लेनदेन मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी के कार्यकाल के दौरान हुए थे। यह मौखिक आदान-प्रदान तब सामने आया है जब कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया और उनके बेटे यतींद्र के बीच प्रसारित फोन पर हुई बातचीत को ‘पोस्टिंग/ट्रांसफर के लिए नकद’ घोटाले के आरोपों से जोड़ा है। वहीं इस दावे का मुख्यमंत्री और उनके बेटे ने खंडन किया है।
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तबादलों के लिए पैसे स्वीकार नहीं किए हैं और किसी को भी अन्यथा साबित करने की चुनौती दी है। कुमारस्वामी के लगातार आरोपों के बावजूद, सिद्धारमैया ने उन्हें खारिज करते हुए कहा कि, उन्हें सौ बार ट्वीट करने दीजिए, मैं जवाब नहीं देना चाहता। वहीं कुमारस्वामी ने ऐसी नियुक्तियों की संवैधानिकता पर सवाल उठाए हैं और सिद्धारमैया पर मुख्यमंत्री की भूमिका से समझौता करने का आरोप लगाया है।