बड़ी खबर : कर्नाटक में अयोग्य कराए गए सभी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Karnatak : कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एचडी कुमारस्वामी की सरकार बनी थी। जिसे बाद में बीजेपी ने सरकार गिरा दी थी। इसके बाद बीजेपी वापिस सत्ता में आई और बी॰ एस॰ येदयुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। इस दौरान कर्नाटक की सियासत में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। बता दे कि इस हाई वोल्टेज ड्रामे सरकार की खींचतान के बीच कांग्रेस के 14, जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव होना था।
स्पीकर के द्वारा अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ सभी विधायक हाईकोर्ट गए थे, बाद में सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। अब सुप्रीम कोर्ट से इन सभी 17 विधायकों को बड़ी रहत मिली हैं। जिसके तहत सभी दोबारा चुनाव लड़ सकेंगे। मालूम हो कि कर्नाटक में आने वाली 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, ऐसे में अयोग्य करार दिए जा चुके ये विधायक इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा सकेंगे।