करेली : 1 लाख 97 हजार रूपये कीमत की 35 कार्टून देशी शराब एवं एक पिकअप वाहन जप्त
- तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को करेली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- नरसिंहपुर SP ने अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया
- भारी मात्रा मे अवैध शराब गाडरवाडा की ओर से तस्करी कर लायी जा रही है
द लोकनीति डेस्क गाडरवारा
दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध शराब पर प्रहार अभियान के तहत थाना करेली पुलिस की बडी कार्यवाही। तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग कीमत 1 लाख 97 हजार रूपये कीमत की 35 कार्टून (कुल 1750 पाव) देशी प्लेन एवं लाल मसाला शराब एवं एक पिकअप वाहन जप्त।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से शराब का व्यापार में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलें के विभिन्न थानो द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना करेली अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद महिन्द्रा पिकअप क्रमांक एमपी 20 जी बी 1184 में भारी मात्रा मे अवैध शराब गाडरवाडा की ओर से तस्करी कर लायी जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना करेली निरीक्षक करेली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं तस्करी की जा रही अवैध शराब को जप्त करनें हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम करपगांव में मेन रोड पर घेराबंदी की गई उसी समय गाडरवाडा की ओर से एक महिन्द्रा पिकअप एमपी 20 जी बी 1184 आते दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर उक्त पिकअप का चालक द्वारा वाहन को तेजी से बाम्हनवाडा मार्ग तरफ घुमाकर भागने लगा। पुलिस को गाडी मे सामने एक चालक एवं एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। संदिग्ध वाहन चालक पूरा रास्ता में वाहन को लहराते हुये भाग रहा था जिससे उसका पीछा करने वाली पुलिस टीम उसको ओव्हरटेक नही कर पा रही थी। उक्त संदिग्ध वाहन चालक वाहन को भगाते हुये ग्राम बाम्हनवाडा, टिकटोली, इमलिया, नारगी, करपगांव तक व पुनः करपगांव से बाम्हनवाडा रोड तरफ भागा जो पीछा करने पर वाहन चालक उक्त पिकअप को बाम्हनवाडा के पास एक गन्ना खेत किनारे खडा किया और चालक गाडी से कुदकर गन्ना फसल में भागा जो तलाश पर अंधेरे एवं गन्ना फसल का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस द्वारा तत्काल वाहन को अपने कब्जे में लिया गया एवं पिकअप में बैठा दूसरा व्यक्ति अपने आप को स्वयं वाहन स्वामी बताकर अपना नाम अजय सोनी पिता मुकुन्दीलाल सोनी उम्र 48 साल निवासी जगाती मोहल्ला कौंडिया थाना गाडरवाडा बताया व भागे हुये वाहन चालक का नाम मुनीम जाटव निवासी ग्राम चिर्रिया थाना पलोहा का होना बताया।
पिकअप वाहन को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर बारीकी से तलाशी की गयी तलाशी लेने पर वाहन का डाला (ट्राली) चेक करने पर पिकअप में देशी लाल मसाला मदिरा के 22 कार्टून 1100 पाव प्रत्येक पाव 180 एम.एल. का (कुल 198 बल्क लीटर) कीमती करीबन 132000/- रुपए एवं देशी प्लेन मदिरा के 13 कार्टून 650 पाव प्रत्येक पाव 180 एम.एल. का (कुल 117 बल्क लीटर) 65000/- रुपए कुल जुमला 35 कार्टूनों मे 1750 पाव अवैध शराब (315 बल्क लीटर) कीमती 1,97,000/- रूपये (3) अवैध शराब परिवहन मे प्रयूक्त महिन्द्रा पिकअप रजि क्रमांक एमपी 20 जी बी 1184 विधिवत जप्तकर आरोपी अजय सोनी को गिरफ्तार किया गया। अजय सोनी व फरार आरोपी वाहन चालक मुनीम जाटव के विरुद्ध थाना करेली में अपराध कमांक 1059/2020 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त अवैध शराब की धरपकड करने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंघई, उ.नि. आर.एस. झारिया, प्रधान आरक्षक गोविन्द पटेल, वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सतेन्द्र सिंह बागरी, आरक्षक रामराव पवार, आरक्षक नन्हे भाई पटेल की भूमिका सराहनीय रही।
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपी की धरपकड करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।