कानपुर : मेयर प्रमिला पांडे ने शेयर की वोट डालते समय की तस्वीरें, केस दर्ज

कानपुर : उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच एक बड़ा मामला कानपुर से सामने आया है जहां कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने कानपुर के हडसन मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दी। 

उनके द्वारा ऐसा करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 

कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने प्रमिला पांडे के खिलाफ “मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन” के लिए प्राथमिकी दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की धज्जियाँ उड़ाते हुए कानपुर की मेयर ने कई वॉट्सएप ग्रुप्स पर अपने वोटिंग का वीडियो भी शेयर किया है। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। 

 

Exit mobile version