15 August के दावे पर घिरी कांग्रेस, भाजपा ने उड़ाई खिल्लियां
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसी दिन प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशिल टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना-15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे, ये बेहद अल्प विश्राम हैं।
कांग्रेस द्वारा किए गए इस दावे पर अब भाजपा जमकर निशाना साध रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कमलनाथ भी ट्रोल हो रहे हैं।
कांग्रेस के इस दावे पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जमकर पलटवार किया, और कहा कि झंडा कौन और कब फहराएगा ये पार्टी या नेता नहीं बल्कि जनता तय करती हैं। कांग्रेस अपने खेमे को बांधे रखने के लिए इस तरह की फिजूल बातें करती हैं।
जबकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि 15 अगस्त को अगर कमलनाथ बतौर सीएम कहीं झंडा फहराते हुए दिख जाए तो मुझे भी बताना, मैं भी वहां जाऊंगा।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार सत्ता से बाहर और शिवराज सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी।