शिवराज मामा के आंख-कान नहीं, जुबान तेज़ चलती है, वादे करने में माहिर पर पूरे नहीं कर सकते:- कमलनाथ 

शिवराज मामा के आंख कान नहीं, जुबान तेज़ चलती है :- कमलनाथ 

 मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख बेहद करीब आती जा रही है नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी पर तो भाजपा के नेता कांग्रेस पर निशाना साधने में लगे हुए हैं इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आंख और कान भले ना सही से चलते हैं पर उनकी जुबान बहुत तेज है.. 
 भिंड के अमायन में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सिर्फ और सिर्फ शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाया 20 मिनट के भाषण में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम एक बार भी नहीं लिया

 कांग्रेस का कहना अमायन को बनाएंगे तहसील:- 
 पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से भाषण के दौरान वादा किया कि अगर 10 तारीख के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम आयन को तहसील बनाएंगे. 
 इसके साथ ही आजी मां मंदिर को भी तीर्थ स्थल बनाया जाएगा.

 इसी दौरान कमलनाथ ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों का कर्जा माफ तत्काल करेंगे.. भाजपा सरकार के चढ़ावे करती है पर कांग्रेस अपने वादे पूरे करती है.. 
 अब एक नया बेहद दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश में 10 तारीख के बाद किसकी सरकार बनती है किसे मध्य प्रदेश का सिंहासन मिलेगा.. फिलहाल कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है क्योंकि दोनों ही पार्टी में जमकर टक्कर है. नई पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं कि वह अपनी सरकार बना सके पर बननी तो किसी एक ही पार्टी की सरकार है. सरकार किसकी बनेगी यह 10 नवंबर के बाद तय हो जाएगा..

Exit mobile version