चुनावी प्रचार थमा, कमलनाथ ने कहा 2 नवंबर का करे इंतजार, किसकी होगी जीत, किसे मिलेगी हार?

चुनावी प्रचार थमा, कमलनाथ ने कहा 2 नवंबर का करे इंतजार

 

भोपाल:- मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. नेताओं के चुनावी प्रचार प्रसार अब खत्म हो चुके हैं. अब इंतजार है तो सिर्फ चुनाव की तारीख का.

 चुनावी प्रचार में भाषण के दौरान नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए जनता को खूब लुभाया. लुभाते लुभाते हुए उड्डयन मंत्री खुद भी थिरकने लगे. वही भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने आंखों से खूब आंसू बहा बहा कर भी जनता को दिखाएं.

 किसी भी चुनाव प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया उन्होंने कहा कि 2 तारीख का इंतजार करें 2 नवंबर को जनता यह साबित कर देगी कि वह किसे चुनेगी. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.

 इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप भी लगाया.

 

 प्रदेश में 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उप चुनाव से पहले ही कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहकर भी कांग्रेसियों की धड़कन बढ़ा दी कि कांग्रेस के चार पांच और विधायक उनके संपर्क में है पर मैंने ही उन्हें रोक रखा है कांग्रेस में अच्छा व्यक्ति रहना ही नहीं चाहता. प्रदेश में दलबदल, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहेगा. देखना होगा कि 2 नवंबर को मध्यप्रदेश की इन चारों उपचुनाव वाली सीटों पर कौन जीत दर्ज कराएगा

Exit mobile version