स्वस्थ हुए कमलनाथ, 9 दिन बाद लौटे घर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

स्वस्थ हुए कमलनाथ, 9 दिन बाद लौटे घर, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

 

 

 भोपाल:-मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ 9 दिन के इलाज के बाद अब स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे हैं.उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया. बताते चलें की कमलनाथ की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सामान्य जांच के लिए अस्पताल गए थे लेकिन उनका बीपी बढ़े होने के कारण और कोरोना के प्रारंभिक लक्षण होने के कारण उनपर लगातार डॉक्टरों की निगरानी थी. बीच में यह बात भी सामने आई थी कि कमलनाथ पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं लेकिन उन्हें डॉक्टरों के अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. पर पूरी तरह से कमलनाथ स्वस्थ है उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।

आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गया हूँ।

मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देश भर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, इस प्रेम-स्नेह के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद।

आपका प्रेम-स्नेह इसी प्रकार मुझे सदैव मिलता रहे, यही कामना।

Exit mobile version