"महाराज" के गढ़ में "नाथ" मचाएंगे धूम, मेगा शो करने की तैयारी, ये है पूरी रणनीति

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर हलचल तेज़ हैं। हालांंकि चुनाव आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं। लेकिन खबर है कि चुनाव इसी माह के अंत तक हो सकते हैं। जिसको लेकर सभी राजनैतिक दलों ने इसकी तैैयारियां तेज़ कर दी हैं।

वहीं, प्रदेश में होने वाले इस चुनाव में सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर हैं। दरअसल, ये ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता हैं। सिंधिया अब भाजपा के साथ हैं। ऐसे में कहीं न कहीं ये कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता हैं। 

इधर, कांग्रेस भी पीछे नहीं हटना चाहती। कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रचार की तैयारी ग्वालियर-चंबल से करने की रणनीति बनाई हैं। पार्टी, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने यहां एक मेगा शो करने की तैयारी कर ली हैं।

चुनावी प्रचार की शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी सितंबर माह के दूसरे हफ्ते में कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारी कर ली हैं।

इसके अलावा खबर ये भी है कि पार्टी इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाएगी। पार्टी का फोकस इस समय भाजपा के नाराज़ नेताओं पर हैं। खबरों की मानें तो कमलनाथ भाजपा के नाराज़ नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिला सकते हैं।  

मालूम हो कि हालही में भाजपा ने ग्वालियर-चंबल में अपनी ताकत दिखाई थी। भाजपा ने यहां माह सदस्यता अभियान चलाया था। जिसमें उसने 76 हज़ार कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल कराने का दावा किया था। हालांकि कांग्रेस ने इसे नकार दिया था। 

Exit mobile version