कमलनाथ हैं अहंकारी, इसीलिए कांग्रेस की सरकार गिरी:- शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ हैं अहंकारी, इसीलिए कांग्रेस की सरकार गिरी:- शिवराज सिंह चौहान

 मध्यप्रदेश में कमलनाथ के इमरती देवी को आइटम कहने वाले बयान पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कमलनाथ पर बयान देते हुए उन्हें अहंकारी कहा है. सीएम शिवराज ने कहा कि
अब भी आपको(कमलनाथ) इमरती देवी का नाम याद नहीं आया, 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। वो आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं, सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते? और 'आइटम' को जायज़ ठहरा रहे हैं। मैंने कल सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा था उसका उत्तर मुझे नहीं मिला है. 

ये अहंकार है, वो(कमलनाथ) अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं और इसी के कारण तो ये सरकार तबाह हुई क्योंकि इन्होंने प्रदेश को तबाह कर दिया.

Exit mobile version