कमलनाथ का सरकार पर बड़ा हमला, अपील करते हुए दी ये चेतावनी

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने अपने जारी एक बयान में प्रशासन से अपील करते हुए चेतावनी भी दी है।

कमलनाथ ने कहा कि जनता ने अपना मन बना लिया है कि वह हर हाल में सत्य का साथ देगी। इन चुनावों के जरिए जनता शहर और गांव की सरकार एक साथ चुन रही है। पूरे प्रदेश की जनता में इन चुनावों को लेकर भारी उत्साह है।

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को चुनाव आयोग की निगरानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी राजनैतिक दलों, प्रशासन और जनता जनार्दन की है, परन्तु चुनावों को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अनैतिकता एवं सौदेबाजी की नींव पर मध्यप्रदेश में खड़ी भाजपा सरकार से शुचिता और नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती है और उसके द्वारा प्रशासनिक मशीनरी पर अनाधिकृत दबाव डालकर उसका दुरूपयोग किए जाने की सम्भावनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता, परंतु मुझे विश्वास है कि मध्यप्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी चुनावों को संवैधानिक मूल्यों का पालन करते हुए निष्पक्षता से सम्पन्न करायेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अधिकारी भी जनता की भावना के साथ रहेंगे और पूरी दुनिया में भारत और मध्य प्रदेश की लोकतांत्रिक प्रणाली की शुचिता की कीर्ति पताका फहराएगी।

Exit mobile version