कमलनाथ का प्रदेश में निवेश पर ज़ोर, दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे ख़ास मुलाक़ात

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Kamalnath बड़े उद्योगपतियों से ख़ास मुलाक़ात करने नई दिल्ली पहुँच चुके हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में निवेश के ज़ोर पर ख़ास बैठक में सम्मिलित होंगे। जहाँ वह गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स और साथ ही साथ फ़ूड प्रोसेसिंग से जुड़े बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। बीते दिन मुख्यमंत्री स्विट्ज़रलैंड में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने देश विदेश के लोगों से खास चर्चा की थी।
मुख्यमंत्री का मुख्य उद्देश्य है निवेश को बढ़ावा देना।

अक्सर यह देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री जहाँ भी जा रहे हैं तो वहां पर प्रदेश में निवेश के अवसर कैसे बढ़ सकते हैं इस पर मंथन किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह बड़ी बैठक 14 फरवरी यानि कल होंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के साथ साथ कुछ समझौते भी किए जा सकते हैं।
अब यह कल बैठक के बाद ही पता चलेगा कि नए निवेश करने की श्रेणी में क्या किया जा रहा है।

Exit mobile version