भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पूर्व की कमलनाथ सरकार पर ये आरोप लगाती रही है कि कमलनाथ एक किसान का भी दो लाख रू का कर्जा माफ नहीं कर पाए और यदि ऐसा है तो वे उस किसान को सामने लाकर सामने खड़ा करें।
सीएम शिवराज और उनकी सरकार द्वारा लगातार लगाए जा रहे इन आरोपों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को मीडिया के सामने एक पेनड्राइव लहराते हुए बड़ा सनसनीखेज दावा किया। कमलनाथ के इस दावे के बाद जहां प्रदेश की हलचल तेज़ हो गई, तो वहीं भाजपा खेमे में बवाल मच गया।
दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस बात का दावा किया है कि पेन ड्राइव में 26 लाख उन किसानों के नाम, पते और अकाउंट नंबर सहित वह सारी राशि दर्ज है जो कर्ज के रूप में माफ की गई हैं। हालांकि, कमलनाथ का यह दावा कितना सही है यह तो पेन ड्राइव के डाटा का विश्लेषण करने से ही पता चलेगा। लेकिन कमलनाथ के इस दावे के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हैं।