कमलनाथ ने विधायकों को नहीं दी सही से ट्रेनिंग,सब बता रहें अलग अलग भाव : नरोत्तम मिश्रा
भोपाल : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर करारा निशाना साधा है। दरअसल, कल कमलनाथ में आरोप लगाए थे कि कांग्रेस विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए 1-1 करोड़ का ऑफर दिया गया है।
कमलनाथ के इन आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने इनको ट्रेनिंग नहीं दी, सभी अलग अलग भाव बता रहे हैं, सत्ता में थे तब कह रहे थे विधायक खरीदे जा रहे हैं, और कमलनाथ ने विधायकों के माथे पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है। उन्होंने कहा कि यशवंत सिन्हा से भी कहलवा दिया, कमलनाथ विधायकों की सूची जारी करे प्रमाण दे मामला दर्ज कराने साथ में चलें।
इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस हारेगी, दूसरे के सिर का सहारा लेती है, कभी ईवीएम तो कभी सेना पर सवाल हैं।
वहीं, NDA राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार जनजातीय वर्ग से द्रौपदी मुर्मू जी प्रत्याशी बनकर सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली हैं, गौरव का क्षण होगा हम सब साक्षी बनेंगे।