दो पूर्व मुख्यमंत्रियों पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा हमला, कही ये बात 

इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में एक बार फिर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर करारा निशाना साधा है। 

दरअसल, हालही में दिग्विजय सिंह द्वारा गलत ट्वीट किया गया था जिसको लेकर प्रदेश में काफी बवाल मचा। अब इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने उनपर हमला बोला। 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गैर जबावदार ट्वीट उन्होंने किया उसके बाद उसे डिलीट किया और फिर बेशर्मी के साथ कहा कि हां मैंने डिलीट कर दिया। ये बेशर्मी ठीक नही है यदि गलती हुई है तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी पुनरावृत्ति न हो।

वहीं, कांग्रेस और कमलनाथ पर सवाल उठाते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ये बताए कि अभी तक उन्होंने पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के अलावा किसी एक नेता का परिचय देश में सही से कराया हो और अब उनको बाबा साहब अंबेडकर भी याद आ रहे है और यदि याद आ भी रहे है वो उनकी देर से जागी बुद्धि का स्वागत करता हूं। 

जबकि, कमलनाथ द्वारा प्रदेश में सबसे बड़ी अंबेडकर प्रतिमा लगाने की बात पर विजयवर्गीय ने तंज कसा और कहा कि 70 साल तक कांग्रेस का शासन रहा और कभी कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि नहीं दी।

Exit mobile version