दिग्विजय की राह पर चले कैलाश विजयवर्गीय, क्या अब CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा करेंगे कार्यवाई?
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय गलत ट्वीट कर फंस गए है। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट डाली। उसमें उन्होंने तेलंगाना के वीडियो को खरगोन का बता दिया। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा की – ये हैं खरगोन में चचाजान @digvijaya_28 के शांतिदूत। पुलिस इन पर कार्रवाई न करे तो क्या करे??
कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वीडियो पोस्ट करते ही दिग्विजय सिंह ने फौरन मुद्दा लपक लिया।
दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के माध्यम से ही इसका जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – ज़रा सोचो “कलाकार जी”,आपको फँसाने के लिए यह विडियो आपको किसने भेजा? अब कैलाश ने गलत वीडियो पोस्ट किया। खरगोन का बताकर तेलंगाना का वीडियो डाला, दिग्गी बोले- शिवराज-नरोत्तम केस क्यों न करें?
दिग्विजय सिंह ने लिखा की – कैलाश जी आपने जो विडियो डाला है वह ख़रगोन का नहीं है। जिस भाषा का उपयोग आपने की है वह भड़काने वाली है। क्यों ना शिवराज जी व नरोत्तम जी जो कि आपके “ख़ास” शुभचिंतक हैं, आपके ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर करे? मैं नहीं करूँगा क्योंकि मैं जानता हूँ, आपके आजकल “अच्छे दिन” नहीं चल रहे हैं।
गौरतलब है कि दिग्विजय की तरह कैलाश विजयवर्गीय ने भी कुछ इसी तरह गलती कर डाली। अब बारी कांग्रेस की है और कटघरे में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय हैं। बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने जो वीडियो शेयर किया है वह कोरोना के समय का है। वीडियो खरगोन का ना होकर तेलंगाना का है। कैलाश विजयवर्गीय के इस वीडियो को लेकर अब दिग्विजय सिंह आक्रामक हो गए। बहरहाल अब देखना होगा की इस पर आगे क्या पार्टी की तरफ से क्या कार्यवाई होती है।