कमलनाथ नारियल लेकर चले या नारियल का पेड़ लेकर उन पर कोई भरोसा नहीं करता, उनकी सरकार में उनके सिर्फ मंत्रियों का विकास हुआ:- कैलाश विजयवर्गीय

कमलनाथ नारियल लेकर चले या नारियल का पेड़ लेकर उन पर कोई भरोसा नहीं करता, उनकी सरकार में उनके सिर्फ मंत्रियों का विकास हुआ:- कैलाश विजयवर्गीय

 इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:– कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है बताते चलें कि इन दिनों कांग्रेस लगातार शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध रही है कि वह अपने दोनों जेब में नारियल लेकर घूमते हैं और जहां मौका मिलता है वहीं छोड़ देते हैं इसके बाद भाजपा की तरफ से भी पलटवार जारी है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिर्फ नारियल की फोड़ते हैं लोकार्पण भी करते हैं। 
 वही आज राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ कमलनाथ के मंत्रियों का विकास हुआ जनता का कोई विकास नहीं हुआ. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जबसे मध्यप्रदेश में आई है तब से लगातार विकास हो रहा है लोकार्पण किए जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं. 
 इसके साथ ही उन्होंने बंगाल सरकार को लेकर कहा कि उन्हें जान का खतरा है. बंगाल की ममता सरकार पर जो भी उंगली उठाता है उसके फोटो पर माला चढ़ा दिए जाते हैं. हिंसा करने वाली पार्टी के सामने कार्य करना बेहद बड़ी चुनौती है

Exit mobile version